अनुसूचित जाति आयोग झारखण्ड के पूर्व अध्यक्ष राज्यपाल से मिले

समग्र समाचार सेवा

रायपुर4 फरवरी। अनुसूचित जाति आयोग झारखण्ड के पूर्व अध्यक्ष रोहन अग्रवाल ने बुधवार को राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में जाकर मुलाकात की। अग्रवाल ने राज्यपाल से मुलाकात में देश भ्रमण का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वह कि वे देश के अनेक राज्यों की पैदल यात्रा कर रहे हैं, जिससे उन्हें अलग-अलग राज्यों की संस्कृतियों को जानने-समझने का मौका मिलता है।

प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ छेड़ रखी है मुहिम

अग्रवाल अपने भ्रमण के दौरान प्लास्टिक प्रदूषण के खतरों से भी लोगों को आगाह करते हैं। उनका इरादा साइबेरिया तक यात्रा करने का है। राज्यपाल ने रोहन को यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने शाल और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।

दो सालों से जारी है रोहन की यात्रा

रोहन ने बताया कि वे गत दो वर्षों से पैदल यात्रा कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, तेलंगाना आदि अनेक राज्यों की यात्रा कर चुके हैं। वे लोगों को इंसानियत और भाईचारे का संदेश भी देते हैं।

Comments are closed.