समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 20 सितंबर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व परिवहन मंत्री राजिंदर पाल सिंह भाटिया ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के मुताबिक राजिंदरपाल सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
राजनांदगांव की एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि राज्य के पूर्व मंत्री राजिंदर पाल सिंह भाटिया ने अपने आवास (राजनांदगांव में) पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसने कहा कि उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उन्होंने लिखा कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्होंने आत्महत्या की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनांदगांव के चुरिया इलाके में राजिंदरपाल सिंह भाटिया अपने छोटे भाई के साथ रहता था. रविवार की शाम वह घर पर अकेला था। परिजन घर पहुंचे तो उन्होंने राजिंदरपाल को फांसी पर लटका देखा। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूत्रों का कहना है कि राजिंदरपाल सिंह भाटिया कुछ समय से बीमार थे और अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे।
Comments are closed.