पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी बनाने का किया ऐलान, जल्द करेंगे नाम की घोषणा

समग्र समाचार सेवा
चंढीगढ़, 20अक्टूबर। कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द ही अपनी नई पार्टी का ऐलान करेंगे। अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कुछ शर्तों के साथ भारतीय जनता पार्टी के साथ सीटों को लेकर समझौता होने की उम्मीद भी जताई। उन्होंने कहा कि अगर किसान आंदोलन का समाधान किसानों के पक्ष में होता है तो BJP के साथ सीटों को लेकर समझौता किया जा सकता है।

अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा, ‘पंजाब के भविष्य को लेकर लड़ाई जारी है। मैं जल्द ही अपनी राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा करूंगा, ताकि पंजाब और उसके लोगों, साथ ही पिछले एक साल से अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे किसानों के हितों के लिए काम किया जा सके।’

उन्होंने यह भी कहा कि ‘मैं अपने लोगों और अपने राज्य’ का भविष्य सुरक्षित बनाने तक चैन की सांस नहीं लूंगा। अमरिंदर के मीडिया सलाहकार के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘पंजाब को राजनीतिक स्थिरता और आंतरिक तथा बाहरी खतरों से सुरक्षा की जरुरत है। मैं अपने लोगों से वादा करता हूं कि शांति और सुरक्षा के लिए जो भी करना होगा मैं करूंगा, क्योंकि फिलहाल दोनों खतरे में हैं।’

Comments are closed.