पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का पलटवार, कहा- उन्हें आईना दिखाना चाहते हैं कि भाजपा कहां खड़ी

समग्र समाचार सेवा
देहरादून,4जनवरी।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बयान का जवाब देते हुए कहा कि वह उन्हें आईना दिखाना चाहते हैं कि भाजपा कहां खड़ी है।
जी हां उन्होंने रोजगार के अवसरों के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि रोजगार के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ऊंची हांक रहे हैं। वह उन्हें आईना दिखाना चाहते हैं कि भाजपा कहां खड़ी है।

हरीश रावत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल में कुल नौ हजार लोगों को स्थायी और अस्थायी नौकरियां मिलीं। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के कार्यकाल में कुछ लोगों को नौकरियां मिली। उनके अपने कार्यकाल में 32 हजार युवाओं को सरकारी, अद्धसरकारी संस्थाओं में नौकरियां मिली। इनमें स्थायी, अस्थायी व संविदाधारक शामिल हैं। उनके कार्यकाल में नियुक्त हुए शिक्षा प्रेरक, महिला समाख्या और मानदेय आधारित दाइयों को शामिल कर लिया जाए तो यह संख्या 40 हजार पार कर जाएगी।

रावत के मुताबिक गौर करने वाली बात यह है कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में 3100 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है, जिसमें से अधिकांश प्रारंभिक चरण में हैं। इनमें अभी परिणाम अपेक्षित हैं। भाजपा कह रही है कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में सात लाख से अधिक अस्थायी और स्थायी नौकरियां दी गई हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इसे गैरसैंण में 25 हजार करोड़ रुपये खर्च करने के दावे से अधिक ऊंचा उछाल दिया है। किसानों के समर्थन में लिखी कविता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया में किसान आंदोलन के समर्थन में भी एक कविता पोस्ट की है।

Comments are closed.