समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 21 अक्टूबर। आए दिन पंजाब कांग्रेस में सिद्धू के कारण हो रहे घमासान से तंग आकर आखिरकर पूर्व सीएम ने सीधी बात बोल ही दी और सिद्धू पर डायरेक्ट कटाक्ष पर कर दिया। कुछ ही दिन पहले अपने पद से इस्तीफा देने वाले पूर्व सीएम ने पंजाब में नई पार्टी की घोषणा भी कर दी है और उन्होंने बुधवार को मीडिया हाउस के साथ बातचीत करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस के लिए खतरनाक बताया। कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस सिद्धू को जितना जल्दी निकाल दे उतना ही बेहतर होगा, सिद्धू के रहते कांग्रेस और नीचे जाएगी। कैप्टन ने सिद्धू को कांग्रेस पार्टी के लिए खतरनाक बताया।
दरअसल कैप्टन ने अपनी पार्टी में कांग्रेस को छोड़ बाकी सभी दलों से गठबंधन का स्वागत किया है लेकिन प्रदेश के सीनियर कांग्रेसी नेता यह मानकर चल रहे हैं कि पंजाब कांग्रेस की कलह खत्म न हुई तो संभव है कि कई मौजूदा विधायक और साइडलाइन किए जा चुके सीनियर कांग्रेसी नेता सीधे तौर पर कैप्टन की पार्टी से जुड़ सकते हैं। जिस तरह से कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया है, वे खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं।
Comments are closed.