पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, बोले- महाराष्ट्र मामले पर सीएम की चुप्पी क्यो?

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 24 मार्च।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में भगत सिंह कोश्यारी से आज मुलाकात कर उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा। देवेंद्र फडणवीस ने मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा।

पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में जिस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं, चाहे पैसे की उगाही की घटना हो या ट्रांसफर का रैकेट हो, ये सारी घटनाएं दुखदायी हैं। इतनी सारी घटनाएं होने के बावजूद राज्य के सीएम ने चुप्पी साध रखी है, मुख्यमंत्री ने उस पर एक बयान भी नहीं दिया है।

फडणवीस ने कहा महाराष्ट्र विकास अगाड़ी (एमवीए) ने नैतिक आधार खो दिया है, वे केवल सत्ता के लिए काम कर रहे हैं। इतनी सारी घटनाओं के बाद, महाराष्ट्र के सीएम चुप्पी साधे हैं, पवार साहब ने दो प्रेस कॉन्फ्रेंस कीं, उन्होंने मंत्री की रक्षा करने की कोशिश की।

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, इस सरकार का कोरोना की ओर ध्यान ही नहीं है, जिस प्रकार से कोरोना के मामले महाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं ये देश का एपिक सेंटर बना है. महाराष्ट्र में ही कोरोना इतना क्यों बढ़ रहा है? सरकार ने इस पर क्या उपाय किया है?

फडणवीस ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस महावसूली सरकार में कांग्रेस का क्या अस्तित्व है ये हमें समझ नहीं आता. लेकिन ये ध्यान में आता है कि शायद ये जो हफ्ता वसूली हो रही है, इसमें उनका भी हिस्सा होगा इसलिए वो मौन हैं। आप मुझे बताएं कि क्या आपकी जितनी सत्ता में हिस्सेदारी उतनी हफ्ते में हिस्सेदारी है।

फडणवीस शरद पवार पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि पवार साहब ने रक्षा मंत्री को बचाने के लिए 2-2 बार प्रेस कांफ्रेंस किया है।

Comments are closed.