बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन में बेहोश हुए पूर्व सीएम हरीश रावत, अस्पताल में कराये गए भर्ती 

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 10फरवरी। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की शुक्रवार अचानक तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार रावत बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए देहरादून पहुंचे थे। धरना प्रदर्शन के दौरान रावत अचानक बेहोश हो गए। उनके बेहोश होते ही सभी लोग घबरा गए और तरंतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उनको पुलिस वालों ने वहां से उठाया।

वहीं अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से शुक्रवार को सचिवालय में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने भेंट की। बेरोजगार संघ के सदस्यों ने अपर मुख्य सचिव रतूड़ी को अपने मुद्दों से अवगत कराया। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बेराजगार संघ द्वारा रखे गए मुद्दों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा अपनी बात शांतिपूर्वक तरीके से रखें।

Comments are closed.