समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 9 मार्च।
कांग्रेस ने एक बार फिर से मतपत्र से चुनाव कराने की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को इसके लिए पत्र लिखकर मांग की है कि आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर के इस्तेमाल किया जाए। पत्र में कमलनाथ ने विदेशों में अपनाई जा रही पद्धति का उदाहरण दिया है।
पत्र में उन्होने लिखा है कि किसी भी विकसित देश में ईवीएम से चुनाव नहीं होता है। यूएस, इंग्लैंड, इटली, जर्मनी में EVM से चुनाव रोककर बेलेट पेपर से करवाए। EVM के मामले में भारत में कई बार शिकायत हुई लेकिन कोई भी नए उपाय अपनाए नहीं गए।
Comments are closed.