पूर्व सीएम कमलनाथ ने ईवीएम की जगह बैलेट पेपर के इस्तेमाल के लिए की मांग

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 9 मार्च।

कांग्रेस ने एक बार फिर से मतपत्र से चुनाव कराने की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को इसके लिए पत्र लिखकर मांग की है कि आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर के इस्तेमाल किया जाए। पत्र में कमलनाथ ने विदेशों में अपनाई जा रही पद्धति का उदाहरण दिया है।

The Congress has once again demanded a ballot election. Former Chief Minister Kamal Nath has written a letter to the State Election Commissioner demanding that instead of EVMs, ballot paper should be used in the upcoming urban body and panchayat elections

पत्र में उन्होने लिखा है कि किसी भी विकसित देश में ईवीएम से चुनाव नहीं होता है। यूएस, इंग्लैंड, इटली, जर्मनी में EVM से चुनाव रोककर बेलेट पेपर से करवाए। EVM के मामले में भारत में कई बार शिकायत हुई लेकिन कोई भी नए उपाय अपनाए नहीं गए।

Comments are closed.