पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी प्रत्याशी अशोक डिंडा पर हमला, कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 31 मार्च।
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अशोक डिंडा के काफिले पर हमला हुआ है. हमले में अशोक डिंडा की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. कार के शीशे टूटे हुए हैं. कार पर फेंका गया पत्थर कार की सीट पर दिख रहा है।

जानकारी के मुताबिक अशोक डिंडा पर ये हमला तब हुआ जब वह मोयना इलाके में थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया. काफिले पर पत्थर फेंके और डंडे भी बरसाए।
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे अशोक डिंडा ने कुछ दिन पहले ही बीजेपी जॉइन की थी. बीजेपी ने उन्हें पश्चिम बंगाल चुनाव में टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. घटना के दौरान अशोक डिंडा चुनाव प्रचार कर रहे थे।

 

Comments are closed.