समग्र समाचार सेवा
पणजी, 27सितंबर। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक लुइज़िन्हो फलेरियो ने सदन में अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया है।
एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “मैं नावेलिम के लोगों को मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद देता हूं और भविष्य के सभी प्रयासों में उनके निरंतर समर्थन की आशा करता हूं।”
Former Goa Chief Minister and MLA Luizinho Faleiro tenders resignation from his seat in the House.
"I thank the people of Navelim for placing their trust in me & look forward to their continued support in all future endeavors," he tweets. pic.twitter.com/54LIQnl71y
— ANI (@ANI) September 27, 2021
गोवा में फलेरियो के महत्व को इस तथ्य से पहचाना जा सकता है कि हाल ही में, AICC ने उन्हें गोवा चुनावों के लिए 13 सदस्यीय अभियान समिति का प्रमुख नियुक्त किया था।
सूत्रों के मुताबिक लुइज़िन्हो फलेरियो ने पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेद की वजह से कांग्रेस से अपने इस्तीफा दिया है। इतना ही नही अटकलों तो यह भी लगाई जा रही है कि वे टीएमसी में शामिल हो सकते है। जिसके लिए लुइज़िन्हो फलेरियो और टीएमसी के बीच बातचीत भी जारी है।
Comments are closed.