MP Election 2023: पूर्व राज्‍यपाल अजीज कुरैशी ने कांग्रेस की प्रत्याशी चयन प्रक्रिया पर उठाए सवाल

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 8सितबंर। अजीज कुरैशी ने विधानसभा चुनाव में कम से कम 15 टिकट मुस्लिम वर्ग को देने के साथ जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाने की मांग की।

उन्होंने पत्रकारवार्ता में कहा कि कांग्रेस की परंपरा रही है कि ब्लाक, जिला, राज्य और फिर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तक नाम जाते थे। सभी को अधिकार था, वे अपनी बात रखते थे। सबको मौका मिलता था।

कुरैशी ने कहा कि आज जिस तरह से नाम प्रस्तावित किए जा रहे हैं, वह ठीक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि आज पार्टी पर पूंजीवादी और उद्योगपतियों का कब्जा हो गया है। इसे गरीब की पार्टी बनाना है।

मुस्लिम वर्ग के प्रतिनिधित्व संबंधी प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पार्टी में इन्हें न तो कोई स्थान दिया गया और न ही सुनवाई हो रही है। इससे कांग्रेस का मुस्लिम वर्ग निराश है।

उन्होंने विधानसभा चुनाव में कम से कम 15 टिकट मुस्लिम वर्ग को देने के साथ जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाने की मांग की।
कांग्रेस नेताओं के कथा कराने और कांग्रेस कार्यालय में सुंदरकांड के पाठ पर कुरैशी ने कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर कथा कराने पर आपत्ति नहीं है पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इस तरह के आयोजन ठीक नहीं है।

 

Comments are closed.