समग्र समाचार सेवा
भुवनेश्वर, 19 अक्टूबर। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वहीं इंद्र सेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है. राष्ट्रपति भवन ने बुधवार (18 अक्टबूर) को बयान जारी कर ये जानकारी दी.
बयान में आगे कहा गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ये नियुक्तियां करते हुए खुशी हो रही है. दोनों पदों पर नियुक्ति उस तारीख से प्रभावी होंगी जब दास और नल्लू अपने-अपने कार्यभार संभालेंगे.
रघुवार दास को गर्वनर नियुक्त किए जाने पर बीजेपी नेता डॉ निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”रघुवर दास को उड़ीसा का राज्यपाल बनने पर बधाई.”
रघुवर दास जी को उड़ीसा का राज्यपाल बनने पर बधाई@dasraghubar pic.twitter.com/Moyp8ZZk3y
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) October 18, 2023
रघुवर दास बीजेपी में किस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं?
रघुवर दास फिलहाल बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वो 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं. झारखंड के गठन के बाद दास अपना कार्यकाल पूरा करने वाला पहले सीएम थे.
दास साल 1995 में जमशेदपुर पूर्व सीट से पहले बार विधायक बने थे. वो झारखंड के डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. वहीं इंद्र सेना रेड्डी नल्लू तेलंगाना से बीजेपी के नेता और राष्ट्रीय महासचिव हैं.
Comments are closed.