मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और BJP विधायक का आरोप: “गुमशुदा लोगों का पता लगाने या जांच के लिए पुलिस अधिकारी अनुमति नहीं दे रहे”
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,8 नवम्बर। मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ विधायक ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य में गुमशुदा लोगों की जांच के मामलों में पुलिस अधीक्षक (SP) और पुलिस महानिरीक्षक (IG) की अनुमति के बिना कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। विधायक का आरोप है कि ऐसे मामलों में अधिकारियों की अनुमति न मिलने से कई लोगों का पता लगाने में देरी हो रही है और पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।
Comments are closed.