महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस दोबारा हुआ कोरोना, घर में खुद को किया आइसोलेट

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 6जून। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और वह घर पर ही क्वारंटीन हो गए हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने अपने बारे में स्वयं ही ट्वीट करके जानकारी दी है।
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वह गृह पृथक-वास में हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस इससे पहले भी अक्टूबर 2020 में संक्रमित हुए थे।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, मेरी कोविड-19 जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है और गृह पृथक-वास में हूं. डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा और उपचार ले रहा हूं. जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी जांच कराएं. सभी अपना ख्याल रखें.

Comments are closed.