पूर्व महापौर सुश्री प्रीति अग्रवाल ने वार्ड 57 में स्ट्रीट फिडिंग पॉइंट का किया शुभारंभ

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 29दिसंबर।  उत्तरी दिल्ली की पूर्व महापौर सुश्री प्रीति अग्रवाल ने वार्ड 57 में आवारा कुत्तों के खाने के लिए स्ट्रीट फिटिंग पॉइंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिक भी उपस्थित थे।

सुश्री प्रीति अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली में इन दिनों लगातार ठंड बढ़ रही है जिसे ध्यान में रखते हुए वार्ड 57 में कई स्थानों को चिह्नित कर आवारा कुत्तों के खाने के लिए स्ट्रीट फिटिंग पॉइंट बनाए गए है। उन्होंने बताया कि यहाँ कोई भी नागरिक आवारा कुत्तों के लिए खाना रख सकता है। उन्होंने बताया कि इंसानियत के नाते हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि बेजुबानों का भी ख़्याल रखा जाये।

सुश्री प्रीति अग्रवाल ने बताया कि स्ट्रीट फिटिंग पॉइंट के माध्यम से आवारा कुत्तों को एक स्थान पर खाना उपलब्ध होगा और इस ठंड के मौसम में उन्हें इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

Comments are closed.