पूर्व सांसद और एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया सत्यपाल जैन ने प्रधानमंत्री मोदी जी के नाम सौंपा ज्ञापन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11अक्टूबर। भारत सरकार ने 1/1/2004 से पुरानी पेंशन योजना को रोककर और उसके बाद सेवा में शामिल होने वाले सभी कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना की घोषणा की। इन दिनों कश्मीर से कन्याकुमारी तक पुरानी पेंशन योजना की बहाली और एनपीएस को खत्म करने के लिए एक राष्ट्रीय आंदोलन चल रहा है।

एनओपीआरयूएफ के एक प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा शुरू की और 10/10/2022, सोमवार को चंडीगढ़ पहुँचा ।  चंडीगढ़ के विभिन्न विभागों के विभिन्न संघ प्लाज़ा सेक्टर 17, चंडीगढ़ में शाम 05:00 बजे एनओपीआरयूएफ के प्रतिनिधियों का स्वागत किया । राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन संयुक्त मोर्चा (NOPRUF) के तत्वावधान में कश्मीर से कन्याकुमारी तक दस दिवसीय “पुरानी पेंशन बहाली न्याय यात्रा ” का प्रारंभ 09 अक्टूबर 2022 से, श्रीनगर के लाल चौक से हो चुका है।

NOPRUF के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बीपी सिंह रावत के नेतृत्व में चल रही यात्रा में उत्तरप्रदेश (लखनऊ) से राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष  श्री विनोद कनोजिया जी , तेलंगाना ( हैदराबाद ) से राष्ट्रीय सलाहकार  श्री संपत कुमार स्वामी , छत्तीसगढ़ (रायपुर) से राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेंद्र दुबे एवं अन्य शामिल हैं। समस्त नेतृत्व का चंडीगढ आगमन पर जोर शोर से माला पहनाकर स्वागत किया गया ।

माननीय पूर्व सांसद और एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया श्री सत्यपाल जैन का समस्त नेताओं ने बुके भेंटकर स्वागत किया एवं पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु श्री सत्यपाल जैन जी को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जैन साहब ने कर्मचारियों की इस मांग को माननीय प्रधानमंत्री जी को शीघ्र पहुंचाने का आश्वासन दिया।

इस दौरान जीएमसीएच नर्सेज यूनियन के प्रेजिडेंट डबकेश कुमार प्रजापति, जनरल सेक्रेट्री संदीप कुमार यादव, जीएमएसएच16 नर्सेज यूनियन से महेन्द्र, अमनदीप कौर, मनीष राठौर, ओमप्रकाश, पीजीआई नर्सेज वेलफेयर एसोसिएशन की प्रेजिडेंट श्रीमति मजनीक कौर, किशोर सैनी, श्रीमति एकता शैली, सत्यवीर सिंह डागुर, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट यूनियन के कुलदीप, राय साहब, साझा मुलाजिम मंच से सुखचैन सिंह खैरा एवं अन्य यूनियन के रविन्द्र कौशल, सुनील कमार के साथ अन्य कई यूनियन नेता मौजूद रहे एवं समस्त कर्मचारियों को संबोधित किया।

चंडीगढ के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने सपरिवार टीम का स्वागत कर न्याय यात्रा पर आने वाली टीम एनओपीआरयूएफ के समस्त नेतृत्व का उत्साहवर्धन किया। टीम रात्रि विश्राम के बाद 11 अक्टूबर को सुबह अपनी न्याय यात्रा को रवाना हो जाएगी। इस न्याय यात्रा का समापन दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को कन्याकुमारी  में होगा।

Comments are closed.