पूर्व सांसद सत्यपाल जैन ‘एक शाम भोले के नाम’ कार्यक्रम में होंगे मुख्य अतिथि

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़,21 फरवरी।
श्री हरि सिमरन सेवा समिति, सेक्टर-46, चंडीगढ़ और देवभूमि राधा कृष्ण कीर्तन मंडली द्वारा 26 फरवरी 2025 को एक भव्य भक्ति संध्या ‘एक शाम भोले के नाम’ का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा और इसमें पूर्व सांसद सत्यपाल जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

आयोजन समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज सुबह पूर्व सांसद सत्यपाल जैन से भेंट कर उन्हें इस धार्मिक आयोजन के लिए आमंत्रित किया।

सनातन धर्म को बढ़ावा देने का उद्देश्य

समिति की महासचिव पूनम कोठारी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करना और युवा पीढ़ी को अपनी समृद्ध परंपराओं से जोड़ना है। उन्होंने यह भी कहा कि त्रिसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली) के विभिन्न सामाजिक संगठनों और व्यक्तियों के सहयोग से इस तरह के सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए जा रहे हैं।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की होगी विशेष झलक

इस आयोजन में शिखर हिमालय जन सांस्कृतिक समिति, कपकोट के कलाकारों द्वारा विशेष प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

  • प्रसिद्ध लोकगायक आनंद कोरंगा और हीरा कोरंगा भजन संध्या में अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
  • स्थानीय कीर्तन मंडलियां भी भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगी।
  • शिव बारात झांकी इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी, जिसमें भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस धार्मिक आयोजन में समिति की अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष हरीश कोरंगा, सांस्कृतिक सचिव जीवन कोरंगा, और श्री हरि सिमरन सेवा समिति व देवभूमि राधा कृष्ण कीर्तन मंडली के अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहेंगे।

यह भक्ति संध्या श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव का अवसर होगी, जहां वे भजन-कीर्तन के माध्यम से भगवान शिव की भक्ति में लीन हो सकेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.