जाति प्रमाण पत्र मामले में एनसीबी के पूर्व डायरेक्टर समीर वानखेड़े को मिली क्लीन चिट, ट्वीट कर कहा- सत्यमेव जयते

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13अगस्त। एनसीबी के पूर्व डायरेक्टर और शाहरुख खान के बेटे को गिरफ्तार करके चर्चा में आने वाले समीर वानखेड़े की जाति पर करीब एक साल से चल रहे विवाद पर फिलहाल विराम लग गया. कास्ट स्क्रूटनी कमेटी ने समीर वानखेड़े को क्लीन चिट देते हुए उनके प्रमाण पत्र को बरकरार रखा है. कमेटी ने उस तथ्य को भी खारिज कर दिया कि जिसमें दावा किया गया था कि वानखेड़े जन्म से मुसलमान है.
समीर वानखेडे़ के वकील दिवाकर राय ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि समीर जी की जाति को लेकर तीन अलग लोगों ने शिकायत की थी,सर्टिफिकेट को झूठा बताया गया था. उन्होंने बताया कि कास्ट कमिटी ने जांच कराई तो पाया कि शिकायत गलत है, कमिटी ने शिकायत को रिजेक्ट कर दिया.

क्लीन चिट मिलने के बाद वानखेडे़ ने कहा कि मेरी जाति के खिलाफ जो शिकायत की गई थी वो खारिज हो गई है, मैंने जो डॉक्यूमेंट्स दिए थे वो वैलिड निकले हैं. उन्होंने कहा कि मैं लीगल आर्डर पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. समीर वानखेड़े ने ट्विटर के माध्यम से अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए सिर्फ सत्य मेव जयते लिखा.

Comments are closed.