पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने छोड़ी राजनीति, अब सोशल वर्क और आर्ट-कल्चर को आगे बढ़ाने का करेंगी काम
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28सितंबर। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने समाज सेवा करने की भी घोषणा की है। जी हां मुखर्जी ने कहा है कि अब वे सामाजिक और आर्ट और कल्चर से जुड़े कामों आगे बढ़ाएंगी। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान करते हुए कहा कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं लेकिन कांग्रेस की प्राथमिक सदस्य बनी रहूंगी। उन्होंने कहा कि मैं आगे सोशल वर्क करूंगी और आर्ट कल्चर से जुड़ा जो काम है उसे आगे बढ़ाऊंगी।
शर्मिष्ठा ने अपने फैसले का ऐलान ट्विटर पर एक यूजर के ट्वीट के जवाब में किया जिसमें उन्हें एक ‘अच्छा राजनेता’ बताया था। शर्मिष्ठा ने लिखा, ”बहुत धन्यवाद लेकिन में अब ‘राजनेता’ नहीं हूं। मैंने राजनीति छोड़ दी है। मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्य हूं और रहूंगी, लेकिन अब सक्रिय राजनीति में मैं नहीं रहूंगी। एक व्यक्ति अन्य कई तरीकों से राष्ट्र की सेवा कर सकता है।
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ”राजनीति सीखना एक बेहतरीन अनुभव था और मुझे काम करने का मौका देने के लिए मैं अपनी पार्टी को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैंने भी अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मैं यह नहीं हूं। एक लोकतांत्रिक बहुलवादी समावेशी भारत की दृष्टि सिर्फ राजनीति नहीं है। हम में से प्रत्येक अपने स्वयं के तरीकों से योगदान कर सकते हैं।”
Comments are closed.