समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16अक्टूबर। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को डेंगू हो गया है, लेकिन उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और वह खतरे से बाहर हैं। AIIMS के अधिकारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के प्लेटलेट्स बढ़ रहे हैं और वह अब खतरे से बाहर हैं।
बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता को बुखार और कमजोरी की शिकायत के बाद बुधवार शाम एम्स में भर्ती कराया गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी उनसे मिलने एम्स पहुंचे थे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। उन्हें तीन दिन पहले बुखार आया था और कमजोरी महसूस हो रही थी जिसके बाद उन्हें एम्स ले जाया गया था।
Comments are closed.