पूर्व रॉ चीफ का दावा- पीएम मोदी करेंगे पाकिस्तान की मदद

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27फरवरी। भारतीय गुप्चतर एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के पूर्व प्रमुख अमरजीत सिंह दुलत ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल के अंत में किसी समय पाकिस्तान की ओर शांति का हाथ बढ़ाएंगे और पिछले कुछ महीनों से राजनीतिक और आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश की मदद करेंगे.

दुलत ने भारत के नए सहयोगी अमेरिका के ‘‘बहुत दूर होने, और हमारे पड़ोसियों के कहीं नजदीक होने’’ का जिक्र करते हुए यह भी चेतावनी दी कि ईरान-रूस-चीन का एक ताकतवर गठजोड़ तैयार हो रहा है. रॉ के पूर्व निदेशक ने कोलकाता में कहा, ‘‘पाकिस्तान से बातचीत करने के लिए हर समय’ बेहतर समय है. हमें अपने पड़ोसियों से संपर्क बनाए रखने की जरूरत है.’’

अमरजीत सिंह दुलत ने कहा कि यह जरूरी है कि थोड़ा और सार्वजनिक संपर्क के साथ वार्ता खुली रखी जाए. ऐसा समझा जाता है कि रॉ प्रमुख रहने के दौरान उन्होंने पड़ोसी देश में कई गुप्तचर अभियान संचालित किए थे. दुलत ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस साल मोदी जी पाकिस्तान की मदद करेंगे. कोई अंदरूनी सूचना नहीं है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है.’’

अमरजीत सिंह दुलत ने क्या कहा?
दुलत ने कहा कि पाकिस्तान के साथ मेलजोल हमेशा ही ‘‘घरेलू राजनीति से प्रभावित रहा है.’’ दोनों पड़ोसी देशों के बीच अतीत में शांति वार्ता घरेलू धारणाओं की बंधक रही है और पाकिस्तान ने भारत को सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र का दर्जा देने से इनकार किया है, जबकि उसे (पाकिस्तान) विश्व व्यापार संगठन के सभी हस्ताक्षरकर्ताओं को इसे प्रदान करना होता है.

Comments are closed.