NCP में शामिल हुए दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष योगानंद शास्त्री, 2020 में छोड़ा था कांग्रेस का हाथ

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17 नवंबर। कांग्रेस के एक और नेता शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल हो गए हैं। दिल्ली सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व स्पीकर योगानंद शास्त्री एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हो गए हैं। बता दें कि शास्त्री ने 2020 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और अब उन्होने एनसीपी में शामिल होने का फैसला लिया।

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने योगानंद शास्त्री का एनसीपी में शामिल होने का स्वागत किया। उन्होंने उन्हें दिल्ली राकांपा प्रदेश अध्यक्ष बनाने के फैसले की घोषणा की। योगानंद शास्त्री दिल्ली की राजनीति में कांग्रेस का एक बड़ा नाम थे। शीला दीक्षित सरकार में कैबिनेट मंत्री रहने के अलावा वह 2008 से 2013 तक दिल्ली विधानसभा के स्पीकर भी रहे।

योगानंद शास्त्री दो बार दिल्ली की मालवीय नगर विधानसभा सीट से और एक बार महरौली विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। इस साल की शुरुआत में दिल्ली कांग्रेस के पूर्व प्रभारी पीसी चाको केरल समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर राकांपा में शामिल हो गए थे।

 

Comments are closed.