समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4सिंतबर। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की आज रविवार को मुंबई के पास सड़क हादसे में मौत हो गई है.साइरस पल्लोनजी मिस्त्री का आज 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. साइरस मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई आ रहे थे . यात्रा के दौरान उनकी कार के डिवाइडर से टकराने से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
पालघर के पुलिस अधिकारी ने बताया, टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की अहमदाबाद से मुंबई की यात्रा के दौरान उनकी कार के डिवाइडर से टकराने से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, कार में 4 लोग मौजूद थे, 2 की मौके पर ही मौत हो गई और 2 को अस्पताल ले जाया गया है.
#WATCH | 4 people present inside vehicle that crashed in Maharashtra's Palghar area, leading to the death of ex-Chairman of Tata Sons, Cyrus Mistry & one Jahangir Dinsha Pandol. One Darius Pandole & Anayata Pandole injured: Palghar Police
(Video source: Palghar Dist Info Office) https://t.co/mWOib54hKa pic.twitter.com/zNjrN4S0dw
— ANI (@ANI) September 4, 2022
पालघर पुलिस ने बताया, महाराष्ट्र के पालघर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर मौजूद 4 लोग, जिनमें से टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री और जहांगीर दिनशा पंडोल की मौत हो गई है. डेरियस पंडोले और अनायता पंडोले घायल हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब मिस्त्री की कार मुंबई से सटे पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई. उस समय मिस्त्री मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे.
पुलिस अधिकारी ने कहा, ”दुर्घटना अपराह्न लगभग 3.15 बजे हुई. मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई की ओर जा रहे थे. यह हादसा सूर्या नदी पर बने पुल पर हुआ. ऐसा लग रहा है कि यह एक दुर्घटना है.”
इस हादसे में मिस्त्री के साथ यात्रा कर रहे दो अन्य लोग घायल हुए हैं जिनमें कार चालक भी शामिल है.सभी घायलों को गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कासा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा कासा थाना क्षेत्र में सूर्या नदी पुल पर चरोटी नाका में हुआ. मिस्त्री के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कासा ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया है.
शापूरजी पालोनजी ग्रुप के प्रमुख पालोनजी मिस्त्री के छोटे बेटे साइरस पालोनजी मिस्त्री का जन्म 4 जुलाई 1968 को मुंबई में हुआ था. साइरस ने मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की और इसके बाद वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए लंदन चले गए.उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री भी की थी.
साइरस पल्लोनजी मिस्त्री भारतीय मूल के एक आयरिश व्यवसायी हैं. वह 2012 से 2016 तक एक भारतीय व्यापार समूह, टाटा समूह के अध्यक्ष थे. वह समूह के छठे अध्यक्ष थे, और टाटा उपनाम नहीं रखने वाले केवल दूसरे थे.
साइरस मिस्त्री की पत्नी रोहिका छागला और दो बच्चे फिरोज मिस्त्री और जहान मिस्त्री हैं. उनकी माता का नाम पैट पेरिनो है और पिता पल्लोनजी मिस्त्री एक बड़े बिजनेसमैन हैं.
भारतीय अरबपति और निर्माण व्यवसायी पल्लोनजी मिस्त्री और उनकी पत्नी पात्सी पेरिन दुबाश के छोटे बेटे हैं साइरस मिस्त्री. उनके माता-पिता दोनों पारसी धर्म से ताल्लुक रखते हैं और उनकी जड़ें भारत में हैं. हालाकि, मिस्त्री की माँ का जन्म आयरलैंड में हुआ था, और उनके पिता ने आयरिश नागरिकता लेने का विकल्प चुना था.
मिस्त्री के एक बड़ा भाई शापूर मिस्त्री है, जो एक आयरिश नागरिक भी है और उसकी शादी पारसी वकील रुसी सेठना की बेटी बेहरोज़ सेठना से हुई है. मिस्त्री की दो बहनें भी हैं, लैला और आलू. लैला ने लंदन स्थित पोर्टफोलियो फंड मैनेजर रुस्तम जहांगीर से शादी की है. आलू की शादी रतन टाटा के आधे-भारतीय-पारसी, आधे-फ्रांसीसी-कैथोलिक सौतेले भाई नोएल टाटा से हुई है.
Comments are closed.