समग्र समाचार सेवा
वॉशिंगटन, 7 अप्रैल। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की छोटी बेटी साशा ओबामा वाइट हाउस का ऐशो-आराम छोड़ आजकल एक रेस्तरां में काम कर रही हैं। मैसाचुसेट्स के मार्थाज वाइनयार्ड में स्थित नैन्सी नाम का यह रेस्तरां अपने लजीज सीफूड्स के लिए काफी मशहूर है। 15 साल की साशा इस रेस्तरां में फूड सर्व करने का काम कर रही हैं।
सुबह की शिफ्ट में 4 घंटे काम करती हैं
बॉस्टन हेरल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक नैन्सी रेस्तरां में साशा सुबह की शिफ्ट में 4 घंटे काम करती हैं और इस दौरान वह रेस्तरां की यूनिफॉर्म, ब्लू टी-शर्ट और खाकी ट्राउजर, पहने नजर आती हैं। साशा की एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें वह वह कम्प्यूटर में कस्टमर्स के ऑर्डर फीड करते हुए दिख रही हैं। काउंटर पर काम करने के अलावा साशा वेट्रेस का भी काम करती हैं और साथ ही रेस्तरां की लंचटाइम ओपनिंग में भी मदद करती हैं।
साशा की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई
इस रेस्तरां में काम करते हुए भी साशा की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। वहां उनकी सुरक्षा में अमेरिकी सीक्रिट सर्विस के 6 एजेंट्स भी उनकी सुरक्षा में हर पल तैनात रहते हैं। इस रिपोर्ट पर वाइट हाउस ने तो कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन साशा की मां मिशेल ओबामा ने जरूर कहा कि वह अपनी बेटियों को एक नॉर्मल लाइफ देने की भरपूर कोशिश करती हैं।
Comments are closed.