समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,19 जून: देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। ये उपचुनाव गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल में हो रहे हैं, जहां विभिन्न कारणों से सीटें खाली हुई थीं। गुजरात की कादी और विसावदर, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना वेस्ट और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार इन सभी सीटों पर मतगणना 23 जून को की जाएगी।
लुधियाना वेस्ट में बड़ी सियासी लड़ाई
पंजाब की सबसे हॉट सीट मानी जा रही लुधियाना वेस्ट में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है। इस सीट पर चुनाव गुरप्रीत बसी गोगी के निधन के बाद कराया जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि अगर अरोड़ा जीतते हैं तो उन्हें कैबिनेट में शामिल किया जाएगा।
कांग्रेस ने अपने अनुभवी नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को उम्मीदवार बनाया है। आशु ने कहा है कि उनकी लड़ाई सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल से है, जो राज्यसभा से सत्ता में प्रवेश की कोशिश कर रहे हैं। वहीं भाजपा की ओर से जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल (SAD) की ओर से परुपकार सिंह घुम्मन चुनावी मैदान में हैं।
#WATCH | Punjab: Voting has started in the Ludhiana West by-elections
Congress candidate Bharat Bhushan Ashu says, "People are participating in this election process. I appeal to the public to come and cast their vote."
AAP has fielded Sanjeev Arora, Congress has fielded… pic.twitter.com/mEYVjMWbkX
— ANI (@ANI) June 19, 2025
इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं और 1,75,469 मतदाता वोट डालने के हकदार हैं। इनमें 85,371 महिलाएं और 10 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं। सभी 194 मतदान केंद्रों पर 100% लाइव वेबकास्टिंग और सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
बंगाल की कालीगंज सीट पर TMC और भाजपा में टक्कर
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी और भाजपा के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस सीट पर टीएमसी ने अलीफा अहमद, भाजपा ने आशीष घोष और कांग्रेस ने काबिल उद्दीन शेख को टिकट दिया है। यहां के 171 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है।
केरल की नीलांबुर सीट पर शुरू हुआ मतदान
केरल की नीलांबुर सीट पर पीवी अनवर के इस्तीफे के बाद उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर एलडीएफ ने एम स्वराज, यूडीएफ ने आर्यदान शौकत और भाजपा ने एडवोकेट मोहन जॉर्ज को उम्मीदवार बनाया है। वीट्टीकुथ में स्थित सरकारी लोअर प्राइमरी स्कूल में मतदान केंद्र संख्या 184 पर सुबह से ही मतदाता कतारों में नजर आ रहे हैं।
गुजरात में दो सीटों पर उपचुनाव
गुजरात की कादी सीट पर करसनभाई सोलंकी के निधन और विसावदर सीट पर आप विधायक भयानी भूपेंद्रभाई के इस्तीफे के चलते उपचुनाव हो रहे हैं। दोनों सीटों पर भी मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक जारी है। निर्वाचन आयोग और स्थानीय प्रशासन की निगरानी में सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है।
Comments are closed.