चौदह दिवसीय 40 वाँ भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू, आई.टी.पी.ओ. ज्यूरी ने किया राजस्थान मंडप का अवलोकन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16 नवम्बर। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में रविवार को शुरू हुए चौदह दिवसीय 40वें भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में सोमवार को भारतीय व्यापार संवर्द्धन संगठन की ज्यूरी टीम ने राजस्थान मंडप का अवलोकन कर इस वर्ष की थीम ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ के अनुरूप तैयार राजस्थान पेवेलियन की सराहना की।

राजस्थान मण्डप के निदेशक श्री दिनेश सेठी ने ज्यूरी के सदस्यों को मंडप का अवलोकन करवाते हुए हर स्टॉल की विस्तृत जानकारी दी। ज्यूरी टीम ने मंडप में स्टॉल संचालित करने वाले प्रतिनिधियों से वार्ता कर प्रर्दशित वस्तुओं का जायजा लिया।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष राजस्थान मंडप में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से व्यापार मेले में भाग लेने आये उद्यमियों द्वारा लगभग 25 स्टालों का प्रदर्शन किया है।  जिसमें राज्य सरकार के राजकीय विभागों सहित राजस्थान के विश्व प्रसिद्व हस्तशिल्प उत्पादों को विशेष रूप से देश-विदेश में धूम मचाने वाली राजस्थानी हस्तशिल्प वस्तुओं में लाख की चूड़ियॉ, महिलाओं के श्रृंगार के विविध आईटम्स, जयपुरी रजाईयां, टैक्सटाईल्स का सामान, चद्दरे और मोजड़ियों के उत्पादों के स्टॉल शामिल है।

Comments are closed.