रेल परिचालन बहाली तक कोलकाता के लिए चलेंगी फ्री बसें: सीएम पटनायक

समग्र समाचार सेवा
भुवनेश्वर, 04 जून। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज बालासोर ट्रिपल ट्रेन हादसे को मद्देनजर रखते हुए कोलकाता के लिए फ्री बस सेवा की घोषणा की है. ओडिशा मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘यात्रियों के अधिक लाभ को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज से पुरी, भुवनेश्वर और कटक से कोलकाता के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की. इस बीच कोलकाता और ओडिशा के उपरोक्त तीन शहरों के बीच हर दिन लगभग 50 बसें चलती हैं.

इससे पहले आज सुबह मुख्यमंत्री पटनायक ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने का एलान किया. बालासोर ट्रिपल ट्रेन हादसे में मारे गए राज्य के लोगों के परिजनों को ओडिशा सरकार 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देगी. वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करेगी. बता दें ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों का भुवनेश्वर और बालासोर के बीच विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज सोरो अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की.

वहीं दूसरी ओर बालासोर में बहाली का काम चल रहा है, जहां दो यात्री ट्रेनें और एक मालगाड़ी भयानक दुर्घटना में शामिल हो गई थी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज घटनास्थल पर चल रहे मरम्मत कार्यों का भी निरीक्षण किया. हादसे के दो दिन बाद बुलडोजर और क्रेन की मदद से घटनास्थल पर अधिकतर रेल पटरियों से रेलगाड़ियों के क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटा दिया गया है, ताकि पूर्वी एवं दक्षिणी भारत को जोड़ने वाली मुख्य ट्रंक लाइन पर रेल सेवा बहाल की जा सके.

बता दें इस विनाशकारी ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 275 पाई गई है, जिसे पहले 288 बताया जा रहा था. ओडिशा मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने थोड़ी देर पहले मीडिया से बात कर बताया कि हादसे में डीएम द्वारा डेटा की जांच की गई और पाया गया कि कुछ शवों की दो बार गिनती हो गई, इसलिए मरने वालों का सही आकड़ा 275 है. इन 275 में से 88 शवों की पहचान हो चुकी हैं. वहीं करीब 1,175 घायल हुए हैं और इन्हें विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं.

Comments are closed.