मुफ्त..मुफ्त…मुफ्त…..सीएम केजरीवाल का ऐलान, सरकार बनने पर यूपी के लोंगों को मुफ्त में कराएंगे रामलला के दर्शन
समग्र समाचार सेवा
अयोध्या, 27अक्टूबर। राजधानी दिल्ली के सीएम केजरीवाल दिल्ली को मुफ्त की बिजली देते देते हर राज्य में लोगों को मुफ्त का लालच देकर वोट पाना चाहते है। गोवा और उत्तराखंड में मुफ्त का ऐलान करने के बाद दिल्ली के सीएम की नजर यूपी पर पड़ी है और यहां केजरीवाल ने यूपी को धर्म के नाम पर लालच देने का प्रयास किया है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया है कि वह य़ूपी के लोगों को अयोध्या की मुफ्त यात्रा करायेगी और अगर उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनती है तो प्रदेश के श्रद्धालुओं को भी राम की नगरी की मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।
आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को रामलला के दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह ऐलान किया। उन्होने कहा कि दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को शामिल किया जायेगा। उन्होने इसके लिये बुधवार सुबह 11 बजे को मंत्रिमंडल की विशेष बैठक बुलायी है जिसमें तीर्थस्थलों की सूची में अयोध्या को जोड़ा जायेगा जिसके बाद दिल्ली के लोग अयोध्या में अपने आराध्य भगवान श्रीराम के दर्शन को आ सकेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली सरकार की सूची में अब तक जगन्नाथ पुरी,वैष्णवदेवी मंदिर, हरिद्वार,ऋषिकेश,रामेश्वरम शिरडी,द्वारका,मथुरा वृंदावन समेत अन्य तीर्थस्थल शामिल है। इन जगहों की निशुल्क यात्रा और रहने खाने का पूरा प्रबंध दिल्ली सरकार करती है। इस सूची में कल अयोध्या का नाम भी जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनी तो इस राज्य के लोगों को भी निःशुल्क अयोध्या यात्रा की सुविधा दी जायेगी।
Comments are closed.