सतना में पं. गणेश प्रसाद मिश्रा सेवा न्यास द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 40 मरीजों को मिला लाभ

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,25 मार्च।
सतना में पं. गणेश प्रसाद मिश्रा सेवा न्यास द्वारा “चलता-फिरता मुफ्त अस्पताल: आपके द्वार – आपका अस्पताल” पहल के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को वार्ड नंबर 37 डॉलीबाबा में लगे इस शिविर में 40 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 36 मरीजों को मुफ्त दवाएं वितरित की गईं

इस पहल की सराहना करते हुए उमेश दहिया ने कहा कि निःशुल्क अस्पताल योजना समाज के कमजोर वर्गों के लिए एक बेहतरीन प्रयास है। वहीं, विमल नामदेव ने डॉ. राकेश मिश्रा के वर्षों से गरीबों की सेवा में समर्पित योगदान को महत्वपूर्ण बताया। भगवानदास रामनानी ने आशा जताई कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन लगातार होता रहेगा।

इस स्वास्थ्य शिविर में भगवानदास रामनानी, मनोज पांडेय, पीयूष पांडेय, जय रामनानी, यशोदा गुप्ता, माया कुशवाहा, चंद्रपाल त्रिपाठी, अंजना साहू सहित कई सेवा न्यास के स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

पं. गणेश प्रसाद मिश्रा सेवा न्यास की यह पहल स्वास्थ्य सुविधाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस शिविर के माध्यम से जहां मरीजों को आवश्यक उपचार और दवाएं मिलीं, वहीं समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को भी बढ़ावा मिला। स्थानीय लोगों ने इस पहल को समाजहित में महत्वपूर्ण बताया और इसके निरंतर संचालन की मांग की।

Comments are closed.