G20: अतिथि सत्कार के लिए लद्दाख हो रहा तैयार, सांस्कृतिक-प्राकृतिक विरासत की ब्रांडिंग का शानदार अवसर
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20दिसंबर। भारत की G20 की अध्यक्षता में G20 की बैठकों का सिलसिला शुरू हो चुका है। हाल ही में मुंबई और बैंगलुरु में G20 की बैठके संपन्न हुईं। वहीं अन्य शहरों में होने वाली बैठकों के लिए भी तैयारियां शुरू हो गई है। ऐसे केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख अगले साल अप्रैल में जी-20 कार्यक्रम की मेजबानी करेगा। केंद्र शासित प्रदेश में निर्धारित जी-20 बैठक से लद्दाख को उसकी अनूठी सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत के प्रदर्शन और ब्रांडिंग करने का एक शानदार अवसर मिलेगा।
अतिथि सत्कार के लिए कार्य योजना तैयार
G20 की तैयारियों पर पहली बैठक में, केंद्रशासित प्रदेश के सलाहकार उमंग नरूला ने युवाओं, स्टार्ट-अप और उद्यमियों को शामिल करने के साथ-साथ लद्दाख की अनूठी और विविध संस्कृति, व्यंजन, कला, नृत्य को बढ़ावा देने की योजना बनाने का सुझाव दिया। लद्दाख के संभागीय आयुक्त और G20 के नोडल अधिकारी सौगत बिस्वास ने सुरक्षा और लॉजिस्टिक सहित G20 प्रतिनिधिमंडलों की मेजबानी के लिए कार्य योजना प्रस्तुत की। G20 आयोजन के दौरान कार्बन उत्सर्जन रहित लद्दाख, पर्यावरण अनुकूल आवास सुविधा और ई-वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने का भी निर्णय लिया गया।
कहां-कहां होनी है बैठक
देश के 50 से अधिक शहरों में 200 से अधिक बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इसमें दिसंबर से लेकर फरवरी तक कुल 15 शहरों मे बैठक होना प्रस्तावित है। इस लिस्ट में अभी 3 शहरों उदयपुर, मुंबई और बैंगलुरु में बैठक हो चुकी है। वहीं आने वाले दिन में इंदौर, कच्छ का रण, कोलकाता, खजुराहो, गुवाहाटी, चंडीगढ़, चेन्नई, जोधपुर, तिरुवनंतपुरम, पुणे और लखनऊ में बैठकें होंगी। G20 की आधिकारिक वेबसाईट पर बैठक आयोजित करने वाले सभी शहरों के सांकृतिक और पर्यटन से जुड़ी जानकारी भी दी गई है। बैठक आयोजित करने वाला हर शहर पर्यटन और एतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान रखता है। वहीं इसके बाद लद्दाख, वाराणसी और दिल्ली शहर का नाम भी तय कर लिया गया है, जहां तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
गौरतलब हो कि उदयपुर, मुबंई और बैंगलुरु में हुई बैठकों के बाद सदस्य देशों के प्रतिनिधियों नें शहर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का भी आनंद उठाया। फॉरेन डेलिगेट्स ने स्थानीय कला-संगीत के साथ ही जायके का भी आनंद लिया।
Comments are closed.