समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25 मई। रक्षा विभाग में उप सचिव के रूप में गणेश कुमार बरनवाल (IDAS: 2007) के पद को निदेशक के रूप में फिर से नामित किया गया है । कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा बुधवार (24.05.2023) को जारी एक आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने बरनवाल को निदेशक के रूप में 04.04.2027 तक की अवधि के लिए यानी कुल पांच कार्यकाल के लिए फिर से पदनामित करने की मंजूरी दे दी है। रक्षा विभाग में निदेशक के रूप में फिर से नामित किए गए गणेश बरनवाल।
Comments are closed.