गंगा भारतीय सांस्कृतिक चेतना का प्रतिबिंब है; हमारी आस्था की वाहक है – उपराष्ट्रपति

दो दिवसीय दौरे पर आज उत्तराखंड पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़, गंगोत्री धाम के किए दर्शन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26अक्टूबर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ आज अपनी दो दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे। प्रदेश की राजधानी देहरादून आगमन पर उनका स्वागत उत्तराखंड के राज्यपाल, लेफ्टीनेंट जनरल गुरुमीत सिंह, संसद सदस्य, डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और अन्य गणमान्य लोगों द्वारा किया गया। राज्यसभा सांसद, डॉ. कल्पना सैनी ने भी उपराष्ट्रपति से भेंट की।

देहरादून से धनखड़ उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए, जहाँ उन्होंने पवित्र गंगोत्री धाम के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। अपने अनुभव को एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते हुए उपराष्ट्रपति लिखा –

“देवि सुरेश्वरि भगवति गंगे,
त्रिभुवन तारिणि तरल तरंगे

उत्तरकाशी में आज परम पावन गंगोत्री धाम के दर्शन कर धन्य हो गया!

गंगा मुक्तिदायिनी है,

भारतीय सांस्कृतिक चेतना का प्रतिबिंब है,
हमारी आस्था और सभ्यता की वाहक है!

यहाँ की पवित्रता और मनोहर सुंदरता नौसर्गिक सुख की अनुभूति कराती है।

मां गंगा अपने निर्मल जल से सभी की प्यास बुझाती रहें, सबको को जीवन देती रहें यही प्रार्थना है!!”

धनखड़ ने मुक्तिदायिनी मां गंगा से देशवासियों की सुख और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। अपनी इस यात्रा के दूसरे दिन, कल 27 अक्टूबर को, उपराष्ट्रपति केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम जाएंगे।

इसके पश्चात वे वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित कंट्री लेड इनीशिएटिव (सी एल आई) के समापन समारोह को भी संबोधित करेंगे।

Comments are closed.