गार्ड अदला-बदली समारोह 13 अक्टूबर, 2019 से रविवार को दोबारा शुरू होगा। अत्यन्त खराब मौसम होने की स्थिति में इसे रविवार को बंद कर दिया गया था। समारोह का समय अब इस प्रकार होगाः-
शाम 1630 से 1730 बजे तक (13 से 30 अक्टूबर, 2019 तक);
शाम 1610 से 1710 बजे तक (1 नवंबर, 2019 से 14 मार्च, 2020 तक); और
शाम 1710 से 1810 बजे तक (15 मार्च, 2020 से 30 अप्रैल, 2020 तक).
समारोह प्रत्येक शनिवार को इस समय पर भी जारी रहेगा:
– सुबह 0740 से 0840 तक (12 अक्तूबर से 14 नवम्बर, 2019 तक) और
– सुबह 0940 से 1040 तक (15 नवम्बर, 2019 से 14 मार्च, 2020 तक)
गार्ड अदला-बदली समारोह को देखने के लिए अनुरोध वेबसाइट https://rb.nic.in/rbvisit/rbvisit_cog.aspx. के लिंक के जरिये किया जा सकता है। प्रवेश राष्ट्रपति भवन के गेट नम्बर 2 या 37 से होगा।
Comments are closed.