समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1अक्टूबर। त्योहारों की खुशी मना रहे लोगों को एक और खुशी का मौका मिल गया है. महंगे एलपीजी सिलेंडर से जहां लोगों के किचन का बजट बिगड़ गया था उसमें अब अब राहत दी गई है. हालांकि ये राहत सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर में ही दी गई है. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
तेल कंपनियों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज से 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 25.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता हो गया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में दाम में कटौती भी अलग-अलग हुई है. जहां कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम 36.5 रुपये कम किया गया है वहीं मुंबई में 32.5 रुपये, और चेन्नई में भाव 35.5 रुपये प्रति सिलेंडर कीमत कम की गई है.
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दामों की समीक्षा होती है. दाम घटने के बाद होटल, रेस्टोरेंट्स कारोबारियों को राहत मिलने की उम्मीद है. नई दरें तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं.
Comments are closed.