समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 16नवंबर। भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र (संकल्प पत्र) बृहस्पतिवार को जारी किया जिसमें युवाओं को पांच साल में 2.50 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने यहां ‘आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र-2023’ का विमोचन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर परीक्षापत्र लीक व अन्य घोटालों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया जाएगा. नड्डा ने कहा, ‘‘हमारी सरकारी यह सुनिश्चित करेगी कि ऐसे मामलों में दोषियों को दंड मिले.’
बीजेपी के घोषणा पत्र की 10 बड़ी बातें
बीजेपी राजस्थान की जनता से वादा किया है कि अगर उसकी सरकार बनी तो पांच साल के अंदर ढाई लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दिया जाएगा.
बीजेपी के संकल्पपत्र की मुख्य बातों में ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ के तहत किसानों के लिए वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 12000 रुपए सालाना करना, गेहूं की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के ऊपर बोनस देकर 2700 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदने की व्यवस्था करने का वादा किया गया है.
लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत सभी गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर दो लाख रुपये की ‘सेविंग बांड’.
हर एक जिले में महिला थाना खोला जाएगा और हर थाने में महिला डेस्क होगी. हर सिटी में Anti Romeo Squad बनाया जाएगा.
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ शुरू की जाएगी. जिसमें भाजपा सरकार नवजात बच्चियों को 2 लाख का सेविंग बांड देगी.
उज्ज्वला धारक को हम 450 प्रति सिलेंडर सब्सिडी देंगे.
मातृत्व वंदना योजना के तहत महिलाओं को दिए जा रहे 5,000 रुपये को बढ़ाकर 8,000 किया जाएगा.
पर्यटन की दृष्टि से हम कॉर्पस फंड 2 हजार करोड़ का बनाएंगे. पर्यटन को कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है, पर्यटन से 5 लाख युवाओं को रोजगार मिल सके, इस पर काम किया जाएगा.
इस अवसर पर भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद थीं. संकल्पपत्र समिति के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि पार्टी को घोषणापत्र के लिए करीब एक करोड़ नागरिकों से सुझाव मिले.
राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी.
Comments are closed.