गौहर खान ने अपने रिसेप्शन पार्टी में ‘झल्ला वल्लाह’ पर किया जबरदस्त डांस

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26दिसंबर।

बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री गौहर खान ने 25 दिसंबर, 2020 को बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार से निकाह कर लिया। गौहर खान और जैद दरबार ने अपने निकाह के कुछ घंटे बाद ही शुक्रवार की शाम को रिसेप्शन पार्टी रखी। इस रिसेप्शन पार्टी में फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, एक्टर हुसैन कुवाजेरवाला और गौतम रोडे सहित कई लोग मौजूद थे।
https://www.instagram.com/p/CJP7ZKkpKRn/
गौहर खान और जैद दरबार के रिसेप्शन के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. इसमें गौहर खान अपने रिसेप्शन में बॉलीवुड सॉन्ग झल्ला मेरा बलमा झल्ला पर डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि प्रीति ने रिसेप्शन में डांस करने के लिए गौहर खान की फिल्म इशकजादे का फेमस गाने झल्ला वल्ला चुना था।

Comments are closed.