गाज़ा संघर्षविराम पर ट्रंप की घोषणा, एलन मस्क ने कसा तंज

समग्र समाचार सेवा
वॉशिंगटन, 2 जुलाई: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाज़ा में 60 दिनों के युद्धविराम की घोषणा कर दुनिया को चौंका दिया है। ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि इज़रायल संघर्षविराम की शर्तों पर राजी हो गया है और अब बारी हमास की है। ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमास ने प्रस्ताव नहीं माना तो हालात और बिगड़ जाएंगे।

मस्क ने ट्वीट से उड़ाया मजाक
ट्रंप के ऐलान के तुरंत बाद अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा, “क्रेडिट कहां है, क्रेडिट ड्यू है।” मस्क के इस बयान को ट्रंप पर तंज के तौर पर देखा जा रहा है। ट्रंप पहले भी कई बार यह कह चुके हैं कि उन्होंने इज़रायल-ईरान, कांगो-रवांडा और भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम कराए, लेकिन उन्हें कोई नोबल पुरस्कार नहीं मिला।

नेतन्याहू से होगी अहम मुलाकात
ट्रंप की यह घोषणा ऐसे वक्त आई है जब वह सोमवार को व्हाइट हाउस में इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में गाज़ा संघर्षविराम और बंधकों की रिहाई पर ठोस चर्चा होगी। ट्रंप ने कहा कि अंतिम प्रस्ताव क़तर और मिस्र के माध्यम से हमास तक पहुंचाया जाएगा।

‘अब इससे बेहतर मौका नहीं’
ट्रंप ने कहा कि यह हमास के लिए अंतिम और सबसे अच्छा प्रस्ताव है। इससे बेहतर शर्तें नहीं मिलेंगी। मार्च में भी ट्रंप ने हमास पर इसी तरह का दबाव बनाया था ताकि गाज़ा के नागरिकों को राहत मिल सके और बंधक रिहा हों।

गाज़ा में फंसे हैं 50 बंधक
गाज़ा में अब भी करीब 50 बंधक बचे हुए हैं जिनमें से आधे से कम के जीवित होने की उम्मीद है। इस मुद्दे पर इज़रायली मंत्री रॉन डर्मर वॉशिंगटन पहुंचे हैं और उपराष्ट्रपति जे डी वांस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो व अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं।

ईरान पर भी नजर
इस बीच हमास के सबसे बड़े समर्थक ईरान को भी पिछले महीने इज़रायल और अमेरिका ने जबरदस्त झटका दिया है। ईरान के परमाणु ठिकानों पर 12 दिनों तक हमला कर उसकी क्षमताओं को कमजोर किया गया है। अमेरिकी अधिकारियों को भरोसा है कि हमास की कमान अब पहले जितनी मजबूत नहीं रही।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.