भाजपा-जजपा की सरकार में आम जनमानस नही है सुरक्षित-विधायक नीरज शर्मा

समग्र समाचार सेवा
फरीदाबाद, 26जुलाई। मंगलवार को जिला नूंह के तावडू में अवैध खनन माफिया द्वारा हरियाणा पुलिस के डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की डंपर से सरेआम बेरहमी से कुचल कर हत्या किए जाने की भर्त्सना करते हुए विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि एक पुलिस अफसर की दिन दहाड़े हत्या करने जैसा अपराध बेहद निंदनिय है। यह हत्या इस बात को साबित करता है कि पूरे प्रदेश में गुंडाराज है।
विधायक नीरज शर्मा ने कहा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश में अवैध खनन माफियाओं को भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का संरक्षण प्राप्त है भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में जब दिन दहाड़े पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी गई। आज पूरे प्रदेश में जनता के बीच भय और आतंक का माहौल बन चुका है। विधायकों को सरेआम मौत के घाट उतारने की धमकियां दी जा रही है और उनसे रंगदारी मांगी जा रही है।
प्रदेश में हर रोज हत्याए लूट और डकैती के मामले इतने बढ़ चुके हैं कि आम आदमी डर के साए में जी रहा है और उसका घर से निकलना दूभर हो गया है। भाजपा-जजपा सरकार प्रदेश को संभालने में पूरी तरह से नकारा साबित हुई है। इन्हें सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं रह गया है। विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि जिस हरियाणा पुलिस से अपराधी कांपा करते थे आज उन्हीं की सरेआम हत्या की जा रही है। प्रदेश में हर रोज हत्याए लूट और डकैती के मामले इतने बढ़ चुके हैं कि आम आदमी डर के साए में जी रहा है और उसका घर से निकलना दूभर हो गया है। डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या के असली दोषी खनन माफिया को तुरंत गिरफ्तार किया जाए ताकि उनके परिवार को न्याय दिलाया जा सके।

Comments are closed.