केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के निवास पर गजल गायक अनुप जलोटा ने की शिष्टाचार मुताकात
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5 फरवरी।
केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के निवास पर बीते दिनोंग़ज़ल और भजन गायक पद्मश्री अनुप जलोटा ने शिष्टाचार मुताकात की।
यह जानकारी देते हुए केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह ने सोशल मीडिया पर उनकी कुछ फोटोज शेयर की। उन्होंने लिखा कि ग़ज़ल और भजन गायक पद्मश्री @anupjalota जी निवास पर पधारे, दोपहर भोजन साथ किया, माता तुलसी के पौधे के साथ फ़ोटो लिया। आभार..
ग़ज़ल और भजन गायक पद्मश्री @anupjalota जी निवास पर पधारे,दोपहर भोजन साथ किया,माता तुलसी के पौधे के साथ फ़ोटो लिया।आभार @PMOIndia @JPNadda @incredibleindia @tourismgoi @MinOfCultureGoI @BJP4India @BJP4MP pic.twitter.com/ubNjSvRQ5q
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) January 31, 2021
बता दें कि प्रहलाद सिंह पटेल पिछले काफी समय से देश में टूरिज्म डेस्टिनेशन को ग्लोबल स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उनका फोकस लेह-लद्दाख और कारगिल पर खासतौर से है। वह केंद्र सरकार के पहले ऐसे मंत्री हैं, जो कारगिल जैसी जगह रात्रि विश्राम कर चुके हैं। प्रहलाद सिंह पटेल ने सोमवार को बजट पर कहा, ‘मोदी सरकार के इस बजट में पहली बार आइकॉनिक साइट योजना के लिए बजट दिया गया है. पर्यटन मंत्रालय की दो महत्वपूर्ण योजनाओं `प्रसाद` और `स्वदेश दर्शन` को भी जारी रखा गया है. इससे कोरोना के कारण जिस टूरिज्म सेक्टर पर विपरीत असर पड़ा था, उसमें उछाल आएगा।
Comments are closed.