समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29जनवरी।
गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में किसान परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद प्रशासन और सरकार पूरी तरह से अलर्ट हो चुकी है। जिसके बाद योगी सरकार की तरफ से प्रशासन को निर्देश दिए गए कि राज्य में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को हटाया जाए। निर्देश जारी के होने के बाद गाजीपुर डीएम ने किसानों को हाइवे और सड़कों से अपने तंबू हटाने के निर्देश दे दिए हैं. पुलिस प्रशासन के एक्शन के बाद दिल्ली और गाजीपुर वाले रोड में भारी जाम की स्थित पैदा हो गई है।
Ghazipur border closed. Traffic diverted from NH 24, NH 9, Road no 56, 57 A, Kondli, Paper market, Telco T point, EDM Mall, Akshardham & Nizammudin Khatta. Traffic is very heavy in the area & Vikas marg, Please take alternate route: Delhi Traffic Police
— ANI (@ANI) January 28, 2021
दिल्ली गाजीपुर में बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। एक तरफ प्रशासन ने किसानों को आंदोलन खत्म करने को कहा है तो वहीं अब किसान नेता राकेश टिकैत ने सीधे तौर पर आंदोलन खत्म करने से मना कर दिया है।
बता दें कि रात से ही दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस बल की हलचल बढ़ गई है। यूपी पुलिस के साथ साथ दिल्ली पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है। गाजीपुर, सिंघू, टिकरी बॉर्डर को बंद कर दिया गया है और भारी पुलिस बल की तैनाती हुई है. गाजीपुर में प्रशासन द्वारा धारा 144 को भी लागू कर दिया गया है।
गाजियाबाद प्रशासन ने प्रदर्शनकारी किसानों को बृहस्पतिवार आधी रात तक यूपी गेट खाली करने का अल्टीमेटम दिया था लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत अपनी मांग पर अड़े रहे और कहा कि वह आत्महत्या कर लेंगे लेकिन आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे।
Comments are closed.