गुलाम नबी आजाद ने की अपनी नई पार्टी की घोषणा, नाम दिया ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’

समग्र समाचार सेवा
जम्मू, 26सितंबर। कांग्रेस के पूर्व सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने आज सोमवार को अपनी नई पार्टी की घोषणा कर दी है . उन्होंने अपनी नई पार्टी के नाम – ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ रखा है.

कांग्रेस के पूर्व सीनियर नेता आजाद ने पार्टी छोड़ने के ठीक एक महीने में अपनी पार्टी का गठन कर लिया है.बाता दें कि गुलाम नबी आजाद ने पिछले महीने 26 अगस्त को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

नई पार्टी के नाम और झंडे को अंतिम रूप दो दिन पहले ही दे दिया गया था और जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य में यह नया दल सामने आ गया है.

पिछले महीने कांग्रेस से अपना पांच दशक से अधिक पुराना नाता तोड़ने वाले वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने आज अपनी पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया है. बता दें कि एक दिन पहले दिल्ली से जम्मू पहुंचे आजाद ने संवाददाताओं से कहा था, मैं अपने दल की शुरुआत करने से पहले कल (सोमवार को) मीडिया को आमंत्रित करने जा रहा हूं. मैं यहां कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलने आया हूं. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद के एक करीबी सूत्र ने जल्द ही नए दल की घोषणा की खबर की पुष्टि की थी. आजाद के 27 सितंबर को श्रीनगर का दौरा करने की जानकारी साझा करते हुए सूत्र ने कहा,‘वह (आजाद) आज दिन में वरिष्ठ और दूसरी कतार के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे.

Comments are closed.