गिरिराज सिंह ने असदुद्दीन औवेसी पर बोला हमला, कहा-“भारत को ‘विभाजन’ की स्थिति में लाना चाहते हैं , उनके अंदर जिन्ना का जिन्न है”
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25मई। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन औवेसी पर जमकर हमला बोला. शनिवार को असदुद्दीन औवेसी बिहार पहुंचे थे, उनके दौरे के बाद गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि असदुद्दीन औवेसी ऐसे नेता हैं जो भारत ‘विभाजन’ स्थिति (विभाजन) में लाना चाहते हैं. वह ऐसे नेता हैं जिनका भाई कहता है कि वह 15 मिनट में हिंदुओं को मिटा देंगे. वह ऐसे नेता हैं जो राष्ट्रगान के दौरान कभी मौजूद नहीं रहते. बिहार में उनका विरोध होना चाहिए.’ वहीं, दूसरी तरफ बिहार पहुंचने पर असदुद्दीन औवेसी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो तीसरी बार पीएम नहीं बनेंगे, इसका फैसला जनता करेगी.
शनिवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इस देश को वापस 1947 की स्थिति में लाना चाहते हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने गिरिराज सिंह से ओवैसी के बिहार दौरे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि ओवैसी नहीं जिन्ना का जिन्न आ गया है. ओवैसी इस देश के ऐसे नेता हैं जो भारत को वापस 1947 की स्थिति में लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ओवैसी के अंदर जिन्ना का जिन्न है. जो ओवैसी राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान में उपस्थित नहीं होते हैं, जिनका भाई ये कहता है कि 15 मिनट में हम हिंदुओं को भारत को साफ कर देंगे, उस ओवैसी का बिहार में विरोध होना चाहिए.
असदुद्दीन ओवैसी बिहार दौरे पर आज यानी शनिवार को पटना पहुंचे, वह काराकाट में अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे. इस सीट पर ओवैसी ने अति पिछड़ी जाति से आने वाली प्रियंका चौधरी को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा, इंडिया गठबंधन से राजाराम सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, भोजपुरी स्टार पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. बिहार दौरे पर पटना पहुंचने के दौरान ओवैसी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया. ‘भाजपा को 400 सीट दें, मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर देंगे’, अमित शाह के इस बयान पर ओवैसी ने कहा कि वह आरक्षण के साथ-साथ संविधान को भी खत्म कर देंगे, ये सब उनके इरादे हैं.
अमित शाह सभी खत्म कर देंगे : असदुद्दीन ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का कहना है, ‘हमें उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.’ मुस्लिम आरक्षण पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर उनका कहना है, ‘वह (अमित शाह) सभी का आरक्षण खत्म कर देंगे. वह संविधान भी खत्म कर देंगे.’ वहीं दूसरी ओर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे पर LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, ‘वे(असदुद्दीन ओवैसी) INDI गठबंधन को नुकसान पहुचाएंगे. प्रधानमंत्री की आज सभा रही जिसमें इतनी भीषण गर्मी के बाद लोगों का जोश, उत्साह और जनसैलाब देखने को मिला. हमारा छठा और सातवां चरण भी स्पष्ट हो गया है. हमें(NDA) ‘400 पार’ से कोई नहीं रोक सकता.
https://x.com/ANI/status/1794297084541284684?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1794297084541284684%7Ctwgr%5Eee45c1d18c54ae3eae2bf363bb68c0a4da6d013a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Fbihar%2Fgiriraj-singh-says-asaduddin-owaisi-wants-to-bring-india-into-a-state-of-partition-jinnah-genie-is-inside-him-6960998%2F
Comments are closed.