गिरिराज सिंह का बेगूसराय में बड़ा बयान: “देश का बंटवारा न होता तो आज राहुल-तेजस्वी मुस्लिम-मुस्लिम नहीं करते” डेटलाइन:

समग्र समाचार सेवा
बेगूसराय, 17 सितंबर: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में बड़ा और विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे हिंदू-मुसलमान की राजनीति नहीं करते, लेकिन देश के बंटवारे की ऐतिहासिक भूल आज भी भारत को प्रभावित कर रही है।

गिरिराज सिंह ने कहा, “मेरे पूर्वजों से जरूर भूल हुई। देश का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ था। उस समय अगर पाकिस्तान में बसे सभी हिंदू भारत आ गए होते और भारत के मुसलमान पाकिस्तान चले गए होते तो आज यह स्थिति नहीं होती। तब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मुस्लिम-मुस्लिम की राजनीति नहीं कर रहे होते।”

आतंकवाद पर तीखा हमला

केंद्रीय मंत्री ने अपने बयान में आतंकवाद और “गजवा-ए-हिंद” की विचारधारा को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा, “मैं मुसलमानों का विरोधी नहीं हूं, लेकिन सवाल यह है कि जो गजवा-ए-हिंद की बात करते हैं और आतंकवाद का सहारा लेते हैं, उनके खिलाफ क्यों न बोला जाए? जितने आतंकवादी कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में पकड़े जा रहे हैं, उनमें से 98 प्रतिशत मुस्लिम क्यों हैं?”

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि देश विरोधी ताकतों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना

गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं का भारत के हित से कोई लेना-देना नहीं है। “ये नेता रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ खड़े रहते हैं और उन्हीं की राजनीति करते हैं। भारत की जनता सब जानती है और आने वाले समय में जवाब देगी।”

बेगूसराय की राजनीति में गरमाहट

गिरिराज सिंह का यह बयान बेगूसराय की राजनीति को और गरमा सकता है। पहले से ही बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव की अधिकार यात्रा और अमित शाह के दौरे ने माहौल गरमा दिया है। अब गिरिराज सिंह का यह बयान बीजेपी बनाम विपक्ष की बहस को और तीखा करने वाला है।

गिरिराज सिंह के इस बयान ने फिर से धर्म, आतंकवाद और घुसपैठ जैसे संवेदनशील मुद्दों को राजनीतिक बहस के केंद्र में ला दिया है। अब देखना यह होगा कि विपक्ष इस बयान पर कैसी प्रतिक्रिया देता है और आगामी चुनावी समीकरणों पर इसका क्या असर पड़ता है।

 

Comments are closed.