हैदराबाद में रैली के दौरान टावर पर चढ़ी लड़की; पीएम मोदी को कुछ ऐसे करनी पड़ी अपील..

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12नवंबर। पीएम मोदी हैदराबाद में रैली कर रहे थे. यहां काफी भीड़ थी, इसी दौरान अचानक एक लड़की लाइट्स के टावर पर चढ़ गई. पीएम मोदी की संबोधन के दौरान नज़र पड़ गई और इसके बाद हड़कंप मच गया. पीएम मोदी ने जैसे ही लड़की को टावर को देखा वैसे ही उन्होंने अपनी स्पीच रोक दी और लड़की से नीचे उतरने की अपील करने लगे.

रैली में पीएम मोदी ने बार-बार एक युवती से अनुरोध किया, जो एक ढांचे पर चढ़ रही थी, इस पर बिजली के बल्ब लगे हुए थे. लड़की ने पीएम मोदी से कुछ कहने की कोशिश की, इस पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको सुनूंगा. मैं आप लोगों के लिए ही आया हूं. कृपया नीचे उतरिये और बैठ जाइए. शार्ट-सर्किट हो सकता है. यह सही नहीं है. बात मानिये.’’ पीएम मोदी की रिक्वेस्ट के बाद लड़की नीचे उतर आई, इसके बाद पीएम मोदी ने उसे धन्यवाद दिया.

रैली के दौरान भावुक भी हुए एमआरपीएस संस्थापक
PM मोदी मंच पर थे, इसी दौरान MRPS के संस्थापक कृष्णा मडिगा भावुक हो गए. वह पीएम मोदी के कंधे के पर सिर रखकर रोने लगे. पीएम मोदी ने मडिगा को सांत्वना देकर शांत कराया.

पीएम मोदी ने रैली में क्या-क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केंद्र जल्द ही एक समिति गठित करेगा, जो मडिगा समुदाय के सशक्तीकरण के लिए हर संभव तरीके अपनाएगा. उन्होंने अनुसूचित जातियों को श्रेणीबद्ध करने की मडिगा समुदाय की मांग के संदर्भ में यह कहा. मोदी यहां मडिगा रिजर्वेशन पूरता समिति (एमआरपीएस) द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे. यह समिति मडिगा समुदाय का एक सामुदायिक संगठन है. तेलुगु भाषी राज्यों में अनुसूचित जातियों में मडिगा समुदाय की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है. समुदाय अनुसूचित जातियों को श्रेणीबद्ध करने की लड़ाई लड़ रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा पिछले तीन दशक से प्रत्येक संघर्ष में आपके साथ खड़ी रही है. उन्होंने कहा, ‘‘हम यथाशीघ्र इस अन्याय को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं…यह हमारा चुनावी वादा है कि हम शीघ्र ही एक समिति गठित करेंगे जो आपको सशक्त करने के लिए हर संभव तरीके अपनाएगा. आप और हम यह भी जानते हैं कि उच्चतम न्यायालय में एक बड़ी कानूनी प्रक्रिया जारी है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम न्याय सुनिश्चित करेंगे. यह देखना भारत सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है कि आपको न्यायालय में भी न्याय मिले. पूरी ताकत से, भारत सरकार आपके सहयोगियों की तरह न्याय के पक्ष में खड़ी रहेगी.’’ मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि इसके कारण संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर को दशकों तक भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया जा सका और केंद्र में भाजपा समर्थित सरकार बनने के बाद ही यह संभव हुआ था. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस ने दो बार बाबासाहेब आंबेडकर को जीतने नहीं दिया. दशकों तक, कांग्रेस ने यह सुनिश्चित किया कि बाबासाहेब की तस्वीर पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में ना लगे…कांग्रेस के चलते बाबासाहेब को दशकों तक भारत रत्न नहीं मिला था.’’

Comments are closed.