सीबीएसई बोर्ड में 12वीं की परिक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, 91.25% छात्र भी हुए पास

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22जुलाई। सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया है. हर बार की तरह इस बार भी परिक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. Class 12th के नतीजों के अनुसार 91.25% पास हुए हैं तो वहीं 94.54 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं. छात्राओं ने छात्रों से 3.29 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है. 33 हजार से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए, 1.34 लाख ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं.
बताते चलें कि पहली बार बोर्ड परीक्षाएं 2021-22 अकादमिक सत्र के लिए दो सत्रों में आयोजित की गई. CBSE के एक अधिकारी ने कहा कि थ्योरी पेपर (सैद्धांतिक परीक्षा) के लिए प्रथम सत्र के अंकों को 30 प्रतिशत का महत्व दिया गया है जबकि द्वितीय सत्र के अंकों को 70 प्रतिशत का महत्व दिया गया है. प्रैक्टिकल पेपर (व्यावहारिक परीक्षा) के लिए भी दोनों सत्रों में इसी तरीके से अंकों को महत्व दिया गया है.

बीते वर्ष 99.37 प्रतिशत बच्चों ने यह परीक्षा पास की थी. हालांकि तब कोरोना के कारण बोर्ड परीक्षाएं नहीं देनी पड़ी थी और एक विशेष फामूर्ले के तहत उन्हें अंक प्रदान किए गए थे. साल 2019 और 2020 के मुकाबले बच्चों ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन सालों के मुकाबले इस साल कहीं अधिक बच्चे 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने में सफल रहे. गौरतलब है कि वर्ष 2019 में केवल 83.40 प्रतिशत बच्चे सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा पास कर सके थे. वहीं 2020 में 88.78 प्रतिशत बच्चों ने यह परीक्षा पास की थी.

Comments are closed.