समग्र समाचार सेवा
पणजी, 28अप्रैल। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन, वीकेंड लॉकडाउन और नाइटकर्फ्यू चल रहा है। इसी कड़ी में गोवा ने भी लॉकडाउन की घोषणा की है। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा में 29 अप्रैल को शाम 7 बजे से 3 मई की सुबह तक लॉकडाउन की घोषणा की गई। इस दौरान आवश्यक सेवाओं और औद्योगिक गतिविधियों की अनुमति दी गई। इस दौरान सार्वजनिक परिवहन बंद रहेंगे। राज्य में कैसिनो, होटल, पब बंद रहेंगे। आवश्यक सेवा परिवहन के लिए सीमाएं खुली रहेंगी।
Lockdown announced in state from 29th April 7 pm to the morning of 3rd May. Essential services & industrial activities allowed, public transport to remain shut. Casinos, hotels, pubs remain closed. Borders to remain open for essential service transportation: Goa CM Pramod Sawant pic.twitter.com/PXaUfT5tkG
— ANI (@ANI) April 28, 2021
Comments are closed.