समग्र समाचार सेवा
पणजी, 15जनवरी। गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने बड़ा ही अनोखा वादा किया है। गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने कहा है कि अगर हम जीतते हैं और हमारी सरकार बनी तो फिर राज्य में हर किसी को दोपहर में दो घंटे के लिए नींद फ्री यानी की सबको सोने के लिए दो घंटे का ब्रेक दिया जाएगा। पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई ने कहा है, ‘अगर उन्हें जनता गोवा का मुख्यमंत्री बनाती है तो वो सभी के लिए दोपहर में सोने के लिए 2 से 4 बजे के बीच जरूरी ब्रेक देना शुरू कर देंगे। इसे लागू करने के लिए जरूरी कानूनी प्रावधान लाया जाएगा।’ ऐसा करने का कारण बताते हुए विजय सरदेसाई का कहना है कि राज्य में ‘सुसेगाड’ को बचाने की जरूरत है.।
क्या होता है सुसेगाड
बता दें कि पुर्तगाली शब्द सोसेगैडो से सुसेगाड शब्द आया है। इसका मतलब ‘शांति’ और सुकून है। लिहाजा दोपहर की नींद को सुसेगाड से जोड़ कर देखा जाता है। पिछले दिनों सरदेसाई ने दावा किया था कि मेडिकल साइंस भी कहता है कि छोटी झपकी या दोपहर में आराम करने वाले लोगों की याददाश्त काफी अच्छी होती है। इससे नौकरी पेशा लोग भी बेहतर तरीके से काम कर सकते हैं।
Comments are closed.