गोवा नाइट क्लब हादसा: आग में 25 लोगों की मौत पर गृह मंत्री अमित शाह ने जताया गहरा दुख

अमित शाह बोले—स्थानीय प्रशासन राहत-बचाव में जुटा; मृतकों में क्लब कर्मचारी और पर्यटक भी शामिल

  • अरपोरा स्थित ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में मध्यरात्रि के बाद लगी आग
  • कम से कम 25 लोगों की मौत, कई घायल
  • गृह मंत्री शाह ने घटना को “बेहद दुखद” बताया, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
  • मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया—मृतकों में क्लब की रसोई के कर्मचारी और पर्यटक शामिल

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8 दिसंबर: गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में रविवार तड़के लगी भीषण आग में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। हादसा मध्यरात्रि के बाद हुआ, जब क्लब में कई कर्मचारी और पर्यटक मौजूद थे। स्थल राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर है और यह पार्टी क्लब पिछले वर्ष ही खोला गया था।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि अरपोरा में आग की घटना में लोगों की मृत्यु “बेहद दुखद” है। शाह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन तेजी से राहत और बचाव अभियान चला रहा है तथा प्रभावित लोगों को आवश्यक देखभाल दी जा रही है। गृह मंत्री ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

घटनास्थल पर पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि मृतकों में ज्यादातर लोग क्लब की रसोई में काम करने वाले कर्मचारी हैं, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मरने वालों में तीन से चार पर्यटक भी थे, जो उस समय क्लब में मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश देते हुए कहा कि इस घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.