समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3 जुलाई: गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी रहा, जबकि चांदी में मामूली गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर सोना 0.05 फीसदी बढ़कर 97,443 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। वहीं चांदी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 1,07,452 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 500 रुपए महंगा
दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में 500 रुपए प्रति 10 ग्राम का उछाल दर्ज किया गया। अब सोने का दाम बढ़कर 99,170 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक अमेरिका में शुल्क को लेकर नई चिंताओं और वैश्विक स्तर पर सोने की मजबूत खरीदारी ने कीमतों को ऊंचा बनाए रखा।
लगातार दूसरे दिन बढ़त
पिछले सत्र में मंगलवार को भी 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में 1,200 रुपए की तेजी आई थी, जिससे दो दिन में सोना कुल 1,700 रुपए महंगा हो चुका है। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 450 रुपए चढ़कर 98,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया, जो पहले 98,150 रुपए पर बंद हुआ था।
अमेरिकी नीतियों का असर
कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका की नई शुल्क नीति को लेकर अनिश्चितता ने निवेशकों को सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने की तरफ मोड़ा है। इसी वजह से घरेलू बाजार में सोने की कीमतें लगातार ऊंची बनी हुई हैं। वहीं चांदी में मांग स्थिर रहने से कीमतों में थोड़ी गिरावट आई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.