समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10नवंबर।
सोमवार को वायदा बाजार में सोने और चांदी कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोटिडी एक्सचेंज (MCX) में सोने का भाव 2,571 रुपये टूटकर 49,579 रुपये पर आ गया। धनतेरस और दिवाली से पहले सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। इससे पहले शुक्रवार को सोने का भाव एमसीएक्स पर 52167 रुपये पर था। वहीं, चांदी का वायदा भाव 4600 रुपये से ज्यादा टूटकर 60725 रुपये प्रति किलो पर आ गया।
सोने की कीमतों में बढ़त का सिलसिला सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में जारी रहा। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 277 रुपये की बढ़त के साथ 52,183 रुपये प्र्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,906 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दुनिया भर के वायदा बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट आई हो, लेकिन घरेलू बाजार में सोने के रेट में तेजी जारी है।
Comments are closed.